स्कूल के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य करने पर प्रिंसिपल को किया सम्मानित

राकेश सोनी। नादौन
रिटायर्ड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन नादौन ने गर्वनमेंट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन के प्रिंसिपल सुदेश जसवाल को स्कूल के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन डीएस मिन्हास, महासचिव सुदेश कुमार शर्मा, प्रेस सचिव विजय चौधरी, संरक्षक विषेश्वर दत्त, कैशियर नानक चंद, ऑडिटर केएल डोगरा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रेस सचिव विजय चौधरी ने बताया कि प्रिंसिपल सुदेश जसवाल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने स्कूल के उत्थान के लिए काफी प्रयास किए हैं। नादौन बस स्टैंड के पास ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन के मैदान को 15 लाख की लागत से समतल करवाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल परिसर में स्टेडियम का निमार्ण करवाया है। इस सब कार्यों के लिए एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित किया है।
सुदेश जसवाल ने कहा कि एसोसिएशन के सहयोग से ही बस स्टैंड वाला मैदान स्कूल को मिला है। मैं सेवानिवृत्ति के बाद इसी एसोसिएशन की सदस्यता लेकर एसोसिएशन को और मजबूत करने के लिए अपनी सेवाएं दूंगा।