ग्रे घोस्ट एमटीबी साइकलिंग प्रतियोगिता में अंडर-14 में शिमला के सहर्ष ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
लाहौल एवं स्पीति के बरबोग में दो दिवसीय ग्रे घोस्ट एमटीबी साइकलिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
लाहौल एवं स्पीति के बरबोग में दो दिवसीय ग्रे घोस्ट एमटीबी साइकलिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है। शनिवार को प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 में शिमला के सहर्ष वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। शिमला के आराध्य वर्मा दूसरे स्थान पर और उत्तराखंड के अश्विन राठौर तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक रवि ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस साइकलिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के अलावा असम, मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, उतराखंड, चंडीगढ़ और लद्दाख के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विधायक ने कहा कि लाहौल-स्पीति में ऐेसी प्रतियोगिता से देश की साइकलिंग प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलेगा। वहीं, युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर रहने, स्वास्थ्य के प्रति फिट रहने और पर्यावरण को बचाने का संदेश लोगों तक जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दो कैटेगरी में रेस आयोजित की जा रही है।
इसमें एक्सीएम क्रॉसकंट्री मैराथन बरबोग, लपचंग, छेलिंग, यूरनाथ, केलांग, बिलिंग, ग्वाजंग पुल व कारदंग और बरबोग तक है जो करीब 25 किलोमीटर की है। इस मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान चंद ठाकुर आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






