संत सत्यव्रता नंद गिरि को अखाड़ा परिषद ने प्रचार मंत्री किया नियुक्त

संत सत्यव्रता नंद गिरि को अखाड़ा परिषद ने प्रचार मंत्री किया नियुक्त

गौरव। होशियारपुर

श्रीदश नाम जूना अखाड़ा परिषद बनारस ने जिला होशियारपुर के गांव भूंगरणी के संत सत्यव्रता नंद गिरि महाराज को प्रचार मंत्री नियुक्त किया है। इस मौके पर देश भर के संत महापुरुषों ने स्वामी को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

उन्होंने दत्तात्रेय महाराज से प्रार्थना की कि उनको लंबी आयु तथा सनातन धर्म का प्रचार करने का बल बक्शे। गांव भूंगरणी में दोआबा व अन्य मंडल के महापुरुषों ने भूंगरणी आश्रम में पहुंच कर महाराज को आशीर्वाद व बधाई दी। इस मौके महापुरुषों व संगत के लिए लंगर रूपी प्रसाद दिया गया।

संत सत्यव्रता नंद गिरि ने बताया कि अखाड़ों की स्थापना 6वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य ने हिंदू धर्म व भारत भूमि को बचाने के उद्देश्य से की थी। उसमें साधुओं को धर्म की शिक्षा के साथ-साथ शस्त्र विद्या सीखना भी अनिवार्य था।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments