चंबल नदी में बहे सात लोग; दो के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चंबल नदी में बहे सात लोग; दो के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भोपाल। जिले मुरैना में चंबल नदी पार कर रहे सात लोग पानी के बहाव में बह गए है। इस हादसे में दो लोगों के शव बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह चंबल नदी में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब पैदल इस नदी को पार कर रहे 17 लोगों में सात लोग पानी के बहाव में बह गए है। इस हादसे में दो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि राजस्थान मध्यप्रदेश सीमा पर सबलगढ़ अनुविभाग के टहटरा थाने स्थित चंबल के राजिया घाट से लगभग 17 लोग राजस्थान स्थित कैला देवी माता के दर्शन करने पैदल नदी पार कर के जा रहे थे। इस दौरान सात लोग पानी के बहाव में बह गए। इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शेष की तलाश जारी है। प्रशासन लगातार बचाव कार्य में जुटा है। वहीं, हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि चंबल नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन आवश्यक संसाधन के साथ घटनास्थल पर है, एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है, स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में बह गए लोगों की तलाश की जा रही है। 

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments