शिमला
आतंकी मुठभेड़ में प्रदेश का जवान शहीद, मुख्यमंत्री ने शहादत पर जताया शोक

शिमला। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के गांव पिथ्वी से संबंध रखने वाले सिपाही पवन कुमार (28) शहीद हो गए हैं।
उनकी शहादत पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने वीर और कर्तव्यपरायण जवान के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहीद पवन कुमार की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा।