गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए सर्वे 4 से, पंचायत प्रधानों-राजस्व अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश

गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए सर्वे 4 से, पंचायत प्रधानों-राजस्व अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश

सुमन महाशा। कांगड़ा

गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अधिसूचना कर दी गई है। इसके बाद हिपा (HIPA) को इस कार्य के लिए एसआईएयू (SIAU) बनाया गया है। एसआएईयू/हिपा (SIAU/HIPA) ने इस कार्य के लिए एसआर एसिया (SR Asia) एजेंसी को नामांकित किया है।

एसआर एसिया (SR Asia) एजेंसी ने एसडीएम कांगड़ा से इस कार्य को करने के लिए सहयोग मांगा है। यह एजेंसी 4 से 7 मार्च तक 5 पंचायतों गगल, सहौड़ा, झिकली इच्छी, सनौरां और मटौर के 10 महालों में इस कार्य हेतु मौका निरीक्षण और एसआईयू के लिए सर्वे करेगी। एसडीएम कांगड़ा ने संबंधित पंचायत प्रधानों और राजस्व अधिकारियों को इस एजेंसी का सहयोग करने हेतु निर्देश दिए हैं।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments