सिसली द्वीप में सबसे लंबे पुल का होगा निर्माण, 3666 मीटर बनेगा लंबा

रोम। इटली सरकार ने भूमध्यसागर में सिसली द्वीप में सबसे लंबे पुल के निर्माण की मंजूरी दे दी है। विनिर्माण एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह पुल इटली की इंजीनियरिंग गुणवत्ता का नायाब नमूना होगा। बयान में कहा गया है कि पुल के निर्माण के लिए वित्त मंत्रालय और विनिर्माण मंत्रालय की ओर से प्रारंभिक रूप से बजट आवंटित किया जाएगा। पुल बन जाने के बाद टोल शुल्क के जरिए यह पैसा कई वर्षों में वसूला जाएगा।
उप प्रधानमंत्री मैट्टिओ सालविनी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से पर्यावरण मित्र होगा और इससे परिवहन के दौरान गाडियों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। यह पुल 3666 मीटर लंबा होगा, जिसका एक ही स्पैन 3300 मीटर का होगा। इटली मेसिना पुल परियोजना का बजट और पूरा करने की समय सीमा अभी तक बताई नहीं गई है, लेकिन पूर्वानुमान के तहत इस परियोजना को 8.5 अरब यूरो की लागत से कम से कम छह साल में पूरा किया जा सकेगा।