सडक़ के बीचों-बीच पलटी एचआरटीसी की बस, चालक समेत 14 लोग घायल

सडक़ के बीचों-बीच पलटी एचआरटीसी की बस, चालक समेत 14 लोग घायल

शिमला। जिले कुल्लू से शिमला जा रही एक एचआरटीसी की बस सडक़ पर पलट गई है। इस हादसे में 14 यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जिला कुल्लू से शिमला के लिए जा रही एक एचआरटीसी बस जिला मंडी के नगवाई पुल के समीप स्किड़ होने से सडक़ के बीचों-बीच पलट गइ है,जिससे 14 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों का नगवाई अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना में बस के चालक को भी चोट आई है।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सवारियों को बाहर निकाला। बस पलटने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया और दूसरी सडक़ के माध्यम से वाहनों के जाम को खोला गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। 

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments