दुनिया
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की पलटी गाड़ी; तीन जख्मी, पेशी के लिए जा रहे थे इस्लामाबाद

इस्लामाबाद। इमरान खान के काफिले की गाड़ी पलट गई है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक शनिवार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना मामले में सुनवाई के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे हैं। इस दौरान बीच रास्ते उनके काफिले की गाड़ी का पलट गई।
इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है। हालांकि इमरान खान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस्लामाबाद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरे शहरों से भी 1 हजार सुरक्षाकर्मियों को इस्लामाबाद में तैनात किया गया है। पुलिस ने जुडीशियल कॉम्प्लेक्स के पास भी आम लोगों की नो एंट्री कर दी है।