चार किलोमीटर पालकी पर उठाकर प्रसूता को पहुंचाया घर

चार किलोमीटर पालकी पर उठाकर प्रसूता को पहुंचाया घर

कुल्लू। एक ओर जहां देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं दूसरी ओर आज भी कई ऐसे गांव है, जो सड़क सुविधा से कोसों दूर हैं। आनी उपमंडल की बुच्छैर पंचायत का निचला तराला गांव के ग्रामीण भी सात दशकों से सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। इस वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसी तरह का मामला बीते रोज पेश आया, जब निचला तराला गांव के दलीप कुमार की पत्नी को प्रसव के पश्चात अस्पताल से घर लाया गया। महिला इतनी सक्षम नहीं थी कि स्वयं चलकर घर पहुंच सके। इसके चलते ग्रामीणों को समासर से निचला तराला गांव तक महिला को करीब चार किलोमीटर चारपाई पर बैठाकर घर पहुंचाना पड़ा।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments