धू-धू कर जली स्कूल बस, कुछ देर में निकलना था बच्चों को लेने

धू-धू कर जली स्कूल बस, कुछ देर में निकलना था बच्चों को लेने

बिलासपुर। कोलडैम क्षेत्र में एक स्कूल बस में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कसोल के नाला स्थल के पास बने बस स्टॉप के पास एक खड़ी स्कूल बस में आग लग गई। इस बस को 30 मिनट बाद हरनोड़ा स्थित कोल वैली एजुकेशन सोसाइटी के कोल वैली पब्लिक स्कूल के लिए निकलना था। एक ग्रामीण ने देखा कि बस स्टाप पर खड़ी एक बस में आग सुलग रही है और धुआं निकल रहा है। देखते-देखते अचानक बस से तेज लपटें उठने लगी। इसके बाद स्थानीय पंचायत प्रधान देशराज ठाकुर को सूचित किया।

प्रधान ने सेडपा स्थित एनटीपीसी परियोजना की फायर ब्रिगेड के इंस्पेक्टर मुनीष सारस्वत को आग लगने की घटना के बारे में बताया। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बस में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बस लगभग जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड के इंस्पेक्टर मुनीष सारस्वत का कहना है कि एनटीपीसी कोल डैम सीआईएसएफ इकाई के बल सदस्यों ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। उन्होंने कहा कि इस बस में कुछ देर बाद स्कूली बच्चे सवार होने वाले थे।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments