प्रदेश में एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं, किसानों-बागवानों की बढ़ेगी परेशानी

प्रदेश में एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं, किसानों-बागवानों की बढ़ेगी परेशानी

शिमला। प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है। इससे किसानों-बागवानों की परेशानी बढ़ेगी, जो बारिश की आस लगाए बैठे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश में 10 मार्च तक धूप खिली रहेगी। धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी खूब सताने वाली है। वहीं गत दिनों हुई बारिश-बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान फिर से चढऩे लगा है।  इस बार सर्दियों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मार्च महीने में भी सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। ऐसे में मार्च में गर्मी लोगों को खूब सताने वाली है। वहीं हिमाचल को इस बार सूखे के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने मार्च महीने के लिए सीजनल आउटलुक जारी किया है। इसके मुताबिक पूरे देश में मार्च महीने के दौरान 83 से 117 प्रतिशत तक बारिश होने के आसार हैं, जबिक हिमाचल प्रदेश में मार्च के दौरान 20 से 59 प्रतिशत तक कम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में मार्च से लेकर मई तक कई क्षेत्रों में हीटवेव यानि गर्म हवाएं चलने की संभावनाएं भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।

फरवरी महीने में 71 फीसदी कम बरसे मेघ

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में फरवरी महीने में 71 फीसदी कम बारिश हुई है। सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। लाहुल-स्पीति व कुल्लू में कम बारिश हुई हैं, जबकि बाकी बचे 10 जिलो मे अत्याधिक कम बारिश दर्ज की गई है। ऊना में सामान्य से 99 प्रतिशत कम बारिश हुई हैं। सिरमौर में 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सोलन में सामान्य से 96 प्रतिशत कम है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश सामान्य से कम ही दर्ज की गई है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments