तृतीय हिमालयन ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन कल से

लाहौल एवं स्पीति में 16 सितंबर से तृतीय हिमालयन 'ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज' को देशभर के साइकिलिस्टों के लिए आयोजित किया जा रहा है। 

Sep 15, 2023 - 17:46
 0  135
तृतीय हिमालयन ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन कल से

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

लाहौल एवं स्पीति में 16 सितंबर से तृतीय हिमालयन 'ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज' को देशभर के साइकिलिस्टों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस विषय पर साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज में भाग लेने के लिए देशभर के साइकिलिस्ट यहां पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि ये संघ की तरफ से तीसरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें 2 केटेगरी रेस होगी। 16 सितंबर को एक्सीएम क्रॉस कंट्री मैराथन होगी। जो बरबोग, लपचांग, छेलिंग , यूरनाथ, केलांग , बिलिंग, ग्वाजांग पुल, कारदंग से होकर वापिस बरबोग पहुंचेगी। इसमे पुरुष एलीट, अंडर 19 अंडर 14, मास्टर्स वर्ग, महिला वर्ग प्रतियोगिता होगी। 17 सितंबर को एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक केटेगरी होगी जो नए बरबोग कारदंग ट्रेल में होगी।संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेताओं को आकर्षण ईनाम दिए जाएगें है। उन्होंने बताया कि संघ की तरफ से तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है जिसमें संघ के सभी सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। देशभर के साइकिलिस्ट जिले में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रखने के लिए संघ ने निर्णय लिया था लाहौल स्पीति मे ऐसे प्रतियोगिता आयोजित करके देश की साइक्लिंग प्रतिभा को आगे लाने के साथ युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर रहकर शरीर को फिट रखने, पर्यटन को बढावा देने और पर्यावरण को बचाने के लिए साइक्लिंग की और आकर्षित करने का लक्ष्य भी था जिसका परिणाम युवाओं की साईकिल की और बढ़ती रुचि से देखा जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow