लाहुल-स्पीति व ऊना के बीच तीन दिवसीय मैच हुआ शुरू, रणजी खिलाड़ी को श्रद्धांजलि

लाहुल-स्पीति व ऊना के बीच तीन दिवसीय मैच हुआ शुरू, रणजी खिलाड़ी को श्रद्धांजलि

शिमला। प्रदेश में क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर के ऐतिहासिक कहलूर खेल परिसर में स्थित क्रिकेट मैदान में लाहुल-स्पीति व ऊना मध्य तीन दिवसीय मैच शुरू हुआ। सोमवार क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा हाल ही में बड़ौदरा में चल रहे रणजी मैच के दौरान ऊना जिला का रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ शर्मा सिधू की आकस्मिक मौत पर मैच शुरू होने से पूर्व श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा जैसे नेक खिलाड़ी के जाने से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को ही नहीं, बल्कि मानवता को भी बहुत बड़ा नुकसान है, क्योंकि सिद्धार्थ के अब तक के कैरियर में उसने कभी किसी के साथ ऊंची आवाज में बात नहीं की, वह सभी से विनम्रता से बात करते थे।

उन्होंने कहा कि हम मन से उस पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं व उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में भगवान से प्राथर्ना करते है कि उन्हें दुख सहने की हिम्मत प्रदान करे। खास बात यह रही कि ऊना की टीम के खिलाड़ी सिधू के नाम की जर्सी पहन कर मैच खेल रहे हैं। ऊना टीम के कप्तान ने कहा कि हमारी तरफ से सिद्धार्थ शर्मा सिधू के लिए यह श्रद्धांजलि है। पिछले दिनों बड़ौदरा में चल रहे रणजी मैच के दौरान सिद्धार्थ की तबियत खराब होने पर स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जहां डाक्टरों द्वारा जांच के दौरान उनके लंग्स डैमेज पाए गए। काफी इलाज के दौरान सेहत में सुधार नहीं हो पाया और उनका निधन हो गया।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments