बिलासपुर
सडक़ पर पलटी टूरिस्ट बस; एक युवती की गई जान, 41 यात्री घायल

बिलासपुर। यहां एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि 41 यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह चंडीगढ़-मनाली-एनएच पर जबली के समीप कुनाला में एक टूरिस्ट बस सडक़ पर पलट गई। इस हादसे में बस सवार एक युवती की मौके पर मौत हो गई है और 41 यात्री घायल हो गए हैं। यह सभी यात्री टूरिस्ट बस में सवार होकर हरियाणा से मनाली जा रहे थे।
हादसे के सभी घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें एक यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।