कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और वार्ड सिस्टर को दिया प्रशिक्षण

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और वार्ड सिस्टर को दिया प्रशिक्षण

सुमन महाशा। कांगड़ा

18 दिवसीय कार्यशाला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और पांच दिवसीय कार्यशाला वार्ड सिस्टर के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र कांगड़ा स्थित छेब में आयोजित की गई।

प्रधानाचार्य डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सीएचओ के 12 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंडक्शन माड्यूल 5 दिन, ईआरटी 2 दिन, आंख, नाक, कान, मुंह और इमरजेंसी सेवाएं 4 दिन, पोर्टल संजीवनी एक दिन, एमएनएस और अन्य पोर्टल कुल मिलाकर 18 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों से अवगत करवाया जा रहा है, ताकि अपने कार्य क्षेत्रों में जाकर यह गुणवत्ता के साथ कार्य कर सकें।

उन्होंने बताया कि इसी के साथ दूसरा बैच जोकि वार्ड सिस्टर का चलाया गया, जिसमें कि 6 जिलों की वार्ड सिस्टरों को चिकित्सा शिक्षा जारी रखने के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डॉ. अर्चना गौतम, डॉ. अनिल, डॉ. श्वेता, उर्मिल कपूर, हेल्थ लेक्चर उपासनी, सीएचओ कार्यस्थल से राजेश गुलेरी व राजेश सूद भी उपस्थित रहे।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments