अडानी समूह के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर करेंगे बड़ा आंदोलन, बुलाई आपात बैठक

अडानी समूह के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर करेंगे बड़ा आंदोलन, बुलाई आपात बैठक

बरमाणा। अडानी समूह के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर अब बड़ा आंदोलन करेंगे। ट्रक ऑपरेटर अंबुजा फैक्टरी दाड़लाघाट यूनियन के साथ संघर्ष की अगली रणनीति बनाएंगे। इसे लेकर बरमाणा में रविवार दोपहर एक आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें दाड़ला यूनियन द्वारा 20 फरवरी को दाड़लाघाट में रखे गए धरना प्रदर्शन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। बीडीटीएस की मानें तो सीमेंट विवाद के हल को लेकर सरकार व प्रशासनिक स्तर पर आयोजित तमाम वार्ताएं विफल रही हैं।
अडानी समूह अपना तानाशाहीपूर्ण रवैया छोडऩे के लिए तैयार नहीं। न तो ढुलाई रेट निर्धारण और न ही डिस्पैच को लेकर सहमति बन रही है। ट्रक ऑपरेटर अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा निर्धारित रेट पर भी मान गए हैं, लेकिन अडानी समूह मनमाना रवैया छोड़ ही नहीं रहा। ऐसे हालात में अब बड़े स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। एसीसी सीमेंट फैक्टरी बरमाणा और अंबुजा फैक्टरी दाड़लाघाट की तालाबंदी हुए दो महीने की अवधि बीत चुकी है। बीडीटीएस के महासचिव प्रदीप ठाकुर ने बताया कि रविवार को दोपहर के समय मीटिंग तय की गई है, जिसमें आगे की रणनीति बनेगी। दाड़ला में यूनियन ने 20 फरवरी को बड़ा आंदोलन करने की योजना बनाई है, जिसको लेकर बरमाणा में चर्चा की जाएगी। इस आंदोलन में अडानी समूह के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं अडानी समूह की तालाबंदी के खिलाफ पक्का मोर्चा अभियान के तहत बरमाणा में चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जा रहा। जुखाला वार्ड के ट्रक ऑपरेटरों ने बीडीटीएस कार्यकारिणी के सदस्य सुभाष कपल्स की अगुआई में प्रदर्शन में भाग लिया।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments