भारत में एरिक गार्सेटी बने अमरीका के नए राजदूत

भारत में एरिक गार्सेटी बने अमरीका के नए राजदूत

वाशिंगटन। लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत बने है। अमरीकी सीनेट ने एरिक गार्सेटी को भारत में नए राजूदत के रूप में नियुक्ति किए जाने को लेकर बुधवार को मतदान किया। उनके पक्ष में 42 के मुकाबले 52 मत पड़े। मतदान के बाद सीनेट में बहुमत वाले पक्ष के नेता चक शूमर ने कहा अमरीका और भारत के संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह बहुत अच्छी बात है कि अब हमारे पास एक राजदूत है। एरिक गार्सेटी के पक्ष में सात रिपब्लिक सदस्यों ने भी मतदान किया, जिनमें दक्षिण कैरोलिना के लिंडसे ग्राहम, टेनेसी के बिल हैगर्टी, मेन के सुसान कोलिंस, मोंटाना के स्टीव डेन, इंडियाना के टोड यंग, कांसास के रोजर मार्शल और लुइसियाना के बिल कैसिडी शामिल हैं। वहीं तीन डेमोक्रेट सदस्यों हवाई के माज़ी हिरोनो, ओहियो के शेरोड ब्राउन और एरिजोना के मार्क केली ने विरोध में मतदान किया।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments