सिरमौर
कार की चपेट में आए दो बाइक सवार, मौके पर गई जान

नाहन। जिले सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबिक एक घायल है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के धौलाकुआं में बाइक पर सवार युवकों को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
बाइक सवार युवक होली मनाकर लौट रहे थे कि धौलाकुआं के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने इन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी और मौके पर से फरार हो गए हैं। मृतकों की शिनाख्त अजय (26) पुत्र रणबीर निवासी भारापुर धौलाकुआं पांवटा साहिब सिरमौर और मनदीप (25) पुत्र कृष्ण लाल निवासी हरियाणा के रूप में हुई है और अमित कुमार (22) वर्ष पुत्र रमेश कुमार निवासी भारापुर घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।