उदयपुर किलाड़ रोड भूस्खलन के कारण बंद ,कल से शुरू होगा सड़क बहाली का कार्य
लाहौल एवं स्पीति के उदयपुर किलाड़ रोड रूहली में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
लाहौल एवं स्पीति के उदयपुर किलाड़ रोड रूहली में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। इस मार्ग पर लगातार पत्थर गिरने और धूल के कारण दृश्यता नहीं होने के कारण सड़क बहाली का काम रुका हुआ है। सड़क बहाली का काम कल से शुरू किया जाएगा।
What's Your Reaction?






