सिरमौर
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर गई जान

नौहराधार। यहां एक सडक़ हादसा पेश आया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक शिवपुर-भवाई मार्ग पर एक अप्लाइड फॉर आल्टो कार भवाई के नजदीक खाड़ी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त कुलदीप सिंह (26) पुत्र रणदीप गांव दनंथल ग्राम पंचायत अंधेरी, पंकज कुमार (17) पुत्र यशवंत सिंह गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई, नेत्रसिह (60) पुत्र सनदेव गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्जकर शवों को कब्जे में ले लिया है।