सुर्खियों में एक पति का 2 पत्नियों के बीच अनोखा बंटवारा

सुर्खियों में एक पति का 2 पत्नियों के बीच अनोखा बंटवारा

 ग्वालियर। मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति और दो पत्नियों के बीच हुआ अनोखा समझौता सुर्खियों में है। गुरुग्राम में तैनात एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शादीशुदा होने के बावजूद अपने सहकर्मी से दिल लगा बैठा। खुद को कुंवारा बताकर पहले से विवाहित इंजीनियर ने साथ में काम करने वाली युवती को जाल प्रेम जाल में फंसाया। कुछ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे फिर शादी रचा ली। इधर, मायके में बैठी पहली पत्नी एक दिन पति को तलाशते हुए गुरुग्राम पहुंच गई तब जाकर पति की दूसरी शादी का खुलासा हुआ। पत्नी ने ग्वालियर आकर फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण का केस दायर करने की तैयारी की, लेकिन काउंसलर हरीश दीवान ने दोनों महिलाओं और पति को बुलाकर काउंसलिंग के जरिए अनोखा समझौता करा दिया। 

इंजीनियर पति दोनों पत्नियों को गुरुग्राम में ही अलग-अलग फ्लैट दिलवा दिया। समझौते के तहत पति 3 दिन पहली पत्नी के साथ रहेगा 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ बिताएगा। एक दिन खाना पहली पत्नी के यहां खाएगा तो दूसरे दिन दूसरी पत्नी के फ्लैट में भोजन करने जाएगा। पति अपना खर्च निकालने के बाद बची तनख्वाह को दोनों पत्नियों में आधा-आधा बांटेगा। रविवार को पति अपनी मर्जी का मालिक होगा। दोनों पत्नियों का संडे के दिन अपने पति पर कोई हक नहीं होगा। 

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments