नहीं रहे दिग्गज एक्टर समीर खाखर, एमएम अस्पताल में ली आंतिम सांस

नहीं रहे दिग्गज एक्टर समीर खाखर, एमएम अस्पताल में ली आंतिम सांस

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का देहांत हो गया है। दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक नुक्कड़ में खोपड़ी का किरदार निभा कर घर में मशहूर हुए एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। यह सांस की तकलीफ और अन्य समस्याएं से पीडि़त थे। मंगलवार उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें बोरीवली में एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका देहांत हो गया। समीर खाखर के बेटे गणेश ने बताया कि मंगलवार को एक्टर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

जिसके बाद वो सोने चले गए और फिर वह बेसुध होने लगे, जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया और उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया। इसके बाद उन्हें यूरिन पास करने में दिक्कित होने लगी। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। 

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments