क्या है राखी बांधने का सही समय और सही तारीख, जानें डिटेल 

रक्षाबंधन  का त्यौहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है । इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रंग -बिरंगी राखियां बांधती हैं।

Aug 29, 2023 - 13:47
 0  252
क्या है राखी बांधने का सही समय और सही तारीख, जानें डिटेल 

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल 

रक्षाबंधन  का त्यौहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है । इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रंग -बिरंगी राखियां बांधती हैं। ये त्यौहार भाई -बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। रक्षाबंधन का अर्थ होता है रक्षा का बंधन हम जिसकी रक्षा कर सकें उसके साथ हम रक्षाबंधन मनाते हैं। बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं। ये त्यौहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है।  इस साल राखी का  त्यौहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। इस बार 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ भद्रा काल शुरू हो जाएगा। शास्त्रों भद्रा काल में भाई को राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता  है । इसलिए राखी बांधने का शुभ समय 30 अगस्त रात  9 बजकर 1 मिनट के बाद शुरू होगा और 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी मना सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow