ई-वाहनों के लिए जारी किए जाएंगे 500 बस रूट

शिमला। प्रदेश में सरकार ई-वाहनों के 500 बस रूट जारी करेगी। पथ परिवहन निगम हिमाचल में व्हीकल लोकेशन ऐप तैयार करेगा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सीएम ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 2023-24 में 500 चिन्हित बस रूटों पर ई-वाहन चलाने के लिए परमिट जारी किए जाएंगे। इसके अलावा बस अड्डा निर्माण एवं प्रबंधन प्राधिकरण ने वर्ष 2023-24 में 12 बस अड्डों के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इनमें ठियोग, भंजराडू, बरछ्वाड़, हरिपुर-देहरा, थुनाग, जंजैहली, बैजनाथ, कुमारसैन, लक्कड़ बाजार-शिमला, दाड़लाघाट, ढली-शिमला एवं कार पार्किंग बंजार का निर्माण कार्य शामिल है। बस अड्डा प्राधिकरण पांच नए बस अड्डों जिसमें बंगाणा, नादौन, पतलीकूहल डलहौजी एवं रिवालसर पर निर्माण कार्य करेगा। हमीरपुर में बस पोर्ट बनाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा दस करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। सीएम ने बताया कि दो नए बस अड्डे जसूर, बिलासपुर एवं कार पार्किंग व वाणिज्यिक परिसर पुराना बस अड्डा ऊना के निर्माण के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत टेंडर आमंत्रित की जाएंगी। परिवहन निगम द्वारा बसों, चार्जिंग स्टेशन व अन्य सुविधाओं की जानकारी के लिए जीआई बेसड व्हीकल लोकेशन ऐप तैयार की जाएगी। परिवहन निगम की बसों में डिजिटल फेयर कलेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा।