विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव, PM नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री से होनी थी मुलाकात

नई दिल्ली। विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने का कार्यक्रम था। जानकारी के मुताबिक विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा विभिन्न देशों के दौरे के बाद भारत पहुंचे है। अमरीका के राजदूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि अजय बंगा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थानीय नियमों के अनुसार एकांत में रह रहे हैं।
उनका यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने का कार्यक्रम था। इन बैठकों में भारत की विकास प्राथमिकताओं व विश्व बैंक और दुनिया की आर्थिक विकास चुनौतियों पर प्रमुख रूप से चर्चा होनी थी। बंगा को विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से स्थापित लर्नेट इंस्टीच्यूट ऑफ स्किल्स को देखने जाने का भी कार्यक्रम था।