नाक के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने लापरवाही बरतने के लगाए आरोप

नाक के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने लापरवाही बरतने के लगाए आरोप

ऊना। मैहतपुर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में युवक के परिजनों ने अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को सलोनी गांव का दविंदर कुमार मैहतपुर के निजी अस्पताल में नाक की बीमारी को लेकर आप्रेशन करवाने गया था, ऑपरेशन पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा मैहतपुर के निजी अस्पताल में ही किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत पेश आने लगी। चिकित्सक ने युवक को तुरंत मोहाली स्थित अपने अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया और जब तक युवक मोहाली पहुंचा, उसकी मौत हो चुकी थी।

इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई ना होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। मृतक के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते ही दविंदर कुमार की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दविंदर खुद अपनी ही बाइक पर आप्रेशन करवाने गया था और वो बिलकुल तंदरुस्त था। वहीं निजी अस्पताल के संचालक डॉ. कोमल मलिक ने परिजनों द्वारा लगाए जा रहे लापरवाही के आरोपों को खारिज किया है। डॉ. कोमल मलिक ने कहा कि युवक का आप्रेशन सफल हो गया था लेकिन जब आप्रेशन के बाद युवक को शिफ्ट करने लगे तो उसकी सांस रुकने लगी, जिसके बाद युवक को मोहाली शिफ्ट भी किया गया लेकिन तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments