हमीरपुर
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

राकेश सोनी। नादौन
थाना क्षेत्र रक्कड़ के अंतर्गत चपलाह गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक ने शायद कोई जहरीला पदार्थ निगला हो। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अश्विनी कुमार पुत्र जीतराम की वीरवार देर सायं घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई।
इसके कारण परिजन उसे तुरंत नादौन अस्पताल ले आए, जहां अश्विनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि नादौन पुलिस ने रक्कड़ पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।