लाहौल एवं स्पीति के स्तींगरी हेलीपैड़ में अग्रिवीर भर्ती के लिए पहुंचे युवा 

जिला लाहौल-स्पीति के स्तींगरी हेलीपैड़ पर सेना की अग्रिवीर भर्ती शुरू हो गई।

Oct 3, 2023 - 18:20
 0  189
लाहौल एवं स्पीति के स्तींगरी हेलीपैड़ में अग्रिवीर भर्ती के लिए पहुंचे युवा 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

जिला लाहौल-स्पीति के स्तींगरी हेलीपैड़ पर सेना की अग्रिवीर भर्ती शुरू हो गई। दो दिनों तक चलने वाली इस भर्ती में जिले के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। लद्दाख स्काउट्स के लिए हो रही भर्ती के लिए युवा सुबह से भर्ती स्थल पर पहुंच गए थे। सामान्य ड्यूटी के लिए हो रही भर्ती को लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। भर्ती होने के लिए युवा हेलीपैड में दौड़ लगाकर खूब पसीना बहा रहे हैं। भर्ती स्थल पर पुलिस के साथ सेना की जवानों की तैनाती की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow