पालमपुर बस स्टैंड में एक युवक ने युवती पर किया दराट से हमला
पालमपुर बस स्टैंड में शनिवार एक युवक ने कॉलेज की छात्रा पर दरात से हमला कर दिया।
मनोज धीमान। पालमपुर
पालमपुर बस स्टैंड में शनिवार एक युवक ने कॉलेज की छात्रा पर दरात से हमला कर दिया। इस हमले में लड़की के हाथों की उंगलियां कट गई हैं। बताया जा रहा है कि लड़के ने लड़की पर 9 से 10 बार हमला किया है।
जिसके बाद लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। साथ ही छात्रा कि हालत नाजुक देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0