सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ लाने होंगे जरूरी दस्तावेज, जानें डिटेल 

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है।

Nov 2, 2023 - 13:20
 0  153
सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ लाने होंगे जरूरी दस्तावेज, जानें डिटेल 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा ज्वाइन इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 के बीच किया जाएगा। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम छह और अधिकतम 10 चिन अप  करने होंगे, 09 फीट गड्ढे को पार करना होगा और जिग जैग बैलेन्स दिखाना होगा। 
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दसवीं और बारहवीं पास की मार्क शीट , मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र , डोगरा / माइनॉरिटी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र केवल नायब तहसीलदार, तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ लाएं। साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट, 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाण पत्र लाना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र (NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेल कूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएं। जिन उम्मीदवारों के पिता सेवानिवृत्त या सेवारत है वह उम्मीदवार रिलेशनशिप सर्टिफिकेट एवं साथ में डिस्चार्ज बुक की कॉपी लेकर भर्ती के लिए आएं। 
कर्नल पुष्पिंदर कौर ने युवाओं से आह्वान किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं, भर्ती कार्यालय शिमला ऐसे में सम्पूर्ण मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती नि:शुल्क है। यह प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है इसलिए दलालों से सावधान रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow