किन्नौर के पांगी नाला के पास हुआ हादसा, सतलुज में गिरी गाड़ी दो लोग लापता 

जिला किन्नौर के पांगी नाला के पास एनएच- 5 पर रविवार को एक इनोवा गाड़ी  के सतलुज नदी में गिरने से दो लोग बह जाने से लापता हो गए हैं, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Feb 5, 2024 - 12:43
 0  2.9k
किन्नौर के पांगी नाला के पास हुआ हादसा, सतलुज में गिरी गाड़ी दो लोग लापता 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

जिला किन्नौर के पांगी नाला के पास एनएच- 5 पर रविवार को एक इनोवा गाड़ी  के सतलुज नदी में गिरने से दो लोग बह जाने से लापता हो गए हैं, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। लापता व्यक्तियों में एक ताबो जिला लाहुल-स्पीति तथा एक तमिलनाडू का बताया जा रहा है, जबकि गोपीनाथ निवासी तामिलनाडू गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार किन्नौर जिला के पांगी नाला पर रविवार दोपहर एक इनोवा गाड़ी में तीन लोग काजा से शिमला की ओर जा रहे थे, कि पांगी नाला के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा जिससे गाड़ी सडक़ से 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गई। दो सवार तेज बहाब में बह गए, जबकि एक किनारे ही गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस सहित होमगार्ड जवानों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर घायल को बाहर निकाला। अभी तक लापता लोगों का सुराग नहीं मिल पाया है। डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन जालटा ने बताया कि लापता व्यक्तियों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है तथा घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद शिमला रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0