सहकारी कृषि सेवा सभा सीमित राजल में क्लास फोर भर्ती के लिए आवेदन किए आमंत्रित

सह‌कारी कृषि सेवा सभा समीति राजल जिला कांगड़ा में क्लास फोर कर्मचारी की भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Feb 14, 2024 - 17:35
 0  720
सहकारी कृषि सेवा सभा सीमित राजल में क्लास फोर भर्ती के लिए आवेदन किए आमंत्रित

सुमन महाशा । कांगड़ा

सह‌कारी कृषि सेवा सभा समीति राजल जिला कांगड़ा में क्लास फोर कर्मचारी की भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित योग्यता एवं सेवा गर्ती के साथ आवेदन-पत्र सचिव कार्यालय में 24 फ़रवरी तक जमा करवा सकता है। इस तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

आवेद‌कों के लिए निम्नलिखित योग्यताएं हैं जरूरी:-

(1) प्रार्थी सभा के कार्य क्षेत्र का निवासी होना चाहिए तथा प्रार्थी का अपना परिवार सभा का सदस्य होना चाहिए।

(2) प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता मिडल 50% अंकों साहित हो । 

(3) प्रार्थी की आयु 18 वर्ष से कम न हो।

(4) प्रार्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ हो । यदि अपंगता है तो 60% से कम न हो । लेकिन चलने- फिरने व कार्य करने में समर्थ हो । तथा अपंगता प्रमाण-पत्र सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से जारी किया गया हो ।

(5) प्रार्थी की नियुक्ति 2 वर्ष के अनुबंध पर होगी । जिसके बाद उसके कार्य को देखते हुए उसके सेवा काल के अनुबन्ध को बढ़ाया जा सकता है। 

(6) नवनियुक्त कर्मचारी को सहकारी सेवा सभाओं के नियम के तहत मानदेय दिया जाएगा । 

(7) आवेदन-पत्र के साथ सम्बन्धित दस्तावेजों को छाया - प्रतियों सहित सचिव कार्यालय में 24 फ़रवरी तक डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से पहुंच जाना अनिवार्य है।

(8) प्रार्थी सभा के सदस्य का अपना बेटा / बेटी / पति पत्नी- सम्बन्धि ना हो। 

(9) आवेदक भारतीय नागरिक, हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए ।

(10) प्रार्थी की नियुक्ति के बाद उसका सेवा समय सचिव कार्यालय में सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक होगा ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0