सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित, स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों ने लहराया परचम
सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। दसवीं कक्षा की मनस्वी ने 94.6%अंक लेकर प्रथम स्थान, दिव्यांशी पराशर ने 94.4%अंक लेकर द्वितीय स्थान और अंश ने 93.6%अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। दसवीं कक्षा की मनस्वी ने 94.6%अंक लेकर प्रथम स्थान, दिव्यांशी पराशर ने 94.4%अंक लेकर द्वितीय स्थान और अंश ने 93.6%अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छियालिस में से नौ विद्यार्थियों ने 90%से अधिक अंक लिए। जमा दो के विद्यार्थियों में साक्षी राणा (मेडिकल स्ट्रीम) ने 92%अंक लेकर प्रथम स्थान, सुहाना (कॉमर्स स्ट्रीम)ने 90%अंक लेकर द्वितीय स्थान और तनिष्क (मेडिकल स्ट्रीम) ने 88%अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।विद्यालय की प्रबंधक कमेटी तथा प्रधानाचार्या डा. आरती शर्मा ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकगणों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगे भी इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0