रैत में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
शाहपुर के रैत में लखदाता क्लब टूंटी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। हिमाचल के मशहूर लोक गायक इशांत भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की।

विशाल वर्मा। शाहपुर
शाहपुर के रैत में लखदाता क्लब टूंटी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। हिमाचल के मशहूर लोक गायक इशांत भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की। मुख्यातिथि इशांत भारद्वाज ने अपनी ओर से लखदाता क्लब टूंटी को 3100 रुपए का सहयोग दिया।
इसको लेकर अध्यक्ष पंकज सरोर, सदस्य मोनू पटियाल सरगम सूरी और पवन जरियाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिला कांगड़ा और चंबा की दो दर्जन से अधिक टीमें भाग लेंगी। इसके लिए काफी टीमों की एंट्री भी हो चुकी है। शुक्रवार को पहला मैच कुंजर महादेव और रैत की टीम के बीच खेला गया, जिसमें रैत की टीम विजेता रही।
What's Your Reaction?






