टंग नरवाणा स्कूल में नए कमरों को चार लाख, देवेंद्र जग्गी ने नवाजे होनहार
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 6292 पद भरने जा रहे हैं। इससे एनरोलमेंट भी बढ़ेगी और क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में यह बड़ा कदम होगा।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 6292 पद भरने जा रहे हैं। इससे एनरोलमेंट भी बढ़ेगी और क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में यह बड़ा कदम होगा। यह बात दिग्गज कांग्रेस नेता व धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने टंग नरवाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सालाना जलसे में कही। मंगलवार को स्कूल के वार्षिक समारोह में देवेंद्र जग्गी ने हर क्षेत्र में अव्वल रहे होनहार छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को समय के सदुपयोग करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि कंपीटशन के दौर में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बराबर ध्यान देना चाहिए। इसी बीच लोगों व स्कूल प्रशासन की मांग पर देवेंद्र जग्गी ने टंग नरवाणा स्कूल में नए कमरों के लिए 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया। साथ ही इसी स्कूल में बाउंडरी वाल लगाने के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इससे पहले स्कू ल पहुंचने पर देवेंद्र जग्गी का भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह, सुरेश पप्पी, राजेश कपूर, आशीष अंशु, सुरेंद्र, रविंद्र, प्रिया, संजीव शर्मा, राज डढवाल, अश्वनी चौधरी, भगत राम राजेश आदि गणमान्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सबसे लोकप्रिय देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगवाई में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सबसे लोकप्रिय नेता हैं। बुधवार से तपोवन में शुरू हो रहे विधानसभा के शीत सत्र की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का शीत प्रवास होगा। इससे समूचे निचले हिमाचल के लोगों को फायदा होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0