सातवें चरण से पहले प्रचार करने होशियारपुर पहुंचे पीएम मोदी
सातवें चरण से पहले मोदी गुरूवार को पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट के लिए प्रचार करने पहुंचे। इसमें उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर सीधा निशाना बोला । इसमें उन्होंने कांग्रेस को चोर को जन्म देने वाली महिला से किया ।

सातवें चरण से पहले मोदी गुरूवार को पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट के लिए प्रचार करने पहुंचे। इसमें उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर सीधा निशाना बोला । इसमें उन्होंने कांग्रेस को चोर को जन्म देने वाली महिला से किया । मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन को “कट्टर ब्रष्ट दल “कहा। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने एक गर्भवती महिला की कहानी सुनाई। इस कहानी में उन्होंने कहा की एक महिला प्रसव के लिए अस्पताल गई और जैसे ही बच्चे]का जन्म हुआ वैसे प्रसव में मदद करने वाली नर्स को उसकी अंगूठी गायब मिली।
मोदी ने कहा की नर्स अपनी अंगूठी के लिए रोने लगी ,इसी बीच अस्पताल ने बच्चे की हाथ की मुठी को बंद देखा। डॉक्टर ने जैसे ही बच्चे की मुठ्ठी खोली तो उस मुठ्ठी में नर्स की अंगूठी थी। बच्चा पैदा होते हुए ही चोरी करता है तो पता लगा की उसका बाप बहुत बड़ा चोर था।
What's Your Reaction?






