तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया आयोजन

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने हर वर्ष की तरह इस साल भी दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Nov 17, 2024 - 19:03
 0  144
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया आयोजन

शिबू ठाकुर। ज्वाली

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने हर वर्ष की तरह इस साल भी दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दिनेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय ज्वाली ने शिरकत की। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया जिसमें विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ब समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि को फूल मालाए पहना कर जोरदार स्वागत किया । इसके उपरांत कक्षा दूसरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान के मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी सलामी दी। इसके उपरांत बैंडेज सेरमनी की गई ।

 इसके उपरांत मुख्य अतिथि , विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा सहित ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और समारोह का शुभारंभ किया गया। विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल ब प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा मुख्य अतिथि को टोपी और शाल देकर सम्मानित किया गया उसके उपरांत कक्षा चौथी के विद्यार्थियों द्वारा गणेश बंदना करते बहुत सुंदर प्रस्तुति दी ।

 इसके उपरांत विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल द्वारा मुख्य अतिथि का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । इसके उपरांत मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्वागत नृत्य कक्षा प्रथम के बच्चों जिसमें स्वास्तिक अश्विका, निधि सानिध्य प्रियांश रुद्र एंड पार्टी ने पेश करते हुए सभी का मन मोह लिया , कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण एक्ट करते हुए जिसमें रितेश,आर्य, मिष्ठी , आधारव,नवांश,कवायंस आदि पार्टी ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी।

इसके दौरान कक्षा प्रथम के बच्चों द्वारा एजुकेशन थीम में अध्या, रितिका, तनुष्य, अमायरा, निवेदिता, अरब एंड पार्टी उसके बाद गोवा डांस में कक्षा प्रथम में शान्या,नक्श,गुर्लीन रिद्धि, नमय,पार्थ एंड पार्टी उसके बाद जिंगल जिंगल बात चली जिसमें नर्सरी के लड़के लड़कियों में कनिष्क, आयुष, अर्णव, प्रियांश दिव्यांश, कविन, मंकीरत, अयनांश एंड पार्टी उसके बाद मेरे बाला डांस में कक्षा नर्सरी में विनायक, अद्विका, सायरा, अनन्या, देवांश, प्रिंस, आराध्य, कर्वी, दीक्षित ,रियांश एंड पार्टी उसके बाद कक्षा एल के जी में पार्थ ,रिहान, सत्यममर्थ,रणवीर,शौर्य एंड पार्टी उसके बाद बापू सेहत के लिए गीत पर कक्षा एल के जी लड़कियों में ,लावण्या , काव्या ,,अन्वी , सायरा एंड पार्टी ने सभी को मोहित कर दिया उसके बाद पढ़ोगे लिखोगे गीत पर कक्षा एल के जी लड़कियों और लड़कों में रवनीत,शौर्य,प्रियांश दिव्यांश ,अद्विक,रिशा,कायरा,जसलीन, एंड पार्टी ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी।

उसके उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा विद्यालय रिपोर्ट पड़ी गई और विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला है उसके बाद टूकर टूकर हरियाणवी नृत्य पर साक्षिता, यश्वी, रितांशी, मिंजल, पारस रियांश, वैभव आदि पार्टी ने सभी को मोहित कर लिया उसके उपरांत आह टमाटर बड़े मजेदार नर्सरी कक्षा के बच्चों ने बहुत ही अच्छा नृत्य कर बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी उसके बाद कक्षा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने बहुत बढ़िया प्रस्तुति दी उसके उपरांत कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत जितने सभी को मोहित कर लिया ।

उसके उपरांत माननीय मुख्य अतिथि ने भाषण प्रस्तुत किया फिर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण किया गया और अंत में हिमाचली नृत्य पर तीसरी कक्षा ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी और उसके उपरांत कक्षा तीसरी द्वारा पंजाबी नृत्य भांगड़ा जीते किया और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने सभी विद्यालय समारोह को पूर्ण रूप से सही तरीके से होने पर और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0