मिडल स्कूल गारली में मनाया ऐनुअल डे फंक्शन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गारली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यतिथि सुभाष ढटवालिया पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस बड़सर का गारली बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया औऱ स्कूल क ढोल के साथ स्कूल में लेकर गए।

अनिल कपलेश। बड़सर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गारली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यतिथि सुभाष ढटवालिया पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस बड़सर का गारली बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया औऱ स्कूल क ढोल के साथ स्कूल में लेकर गए। ढटवालिया ने गारली स्कूल के वार्षिक पारितोसिक वितरण समारोह में मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रिंसीपल संजय धीमान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किए। इस मौके पर विशेष रूप से जिला महासचिव पवन कालिया, डैनी जसवाल, राजेश कुमार प्रधान, संजय शर्मा, सुमन शर्मा, केवल कृष्ण, पवन शर्मा, विकास शर्मा, संजय सुहारु, रामदास, कृष्ण कुमार, सुशील शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






