हिम हुंडई सर्विस स्टेशन में 22 से 31 दिसंबर तक होगा विंटर हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक का आयोजन
नादौन हमीरपुर मार्ग पर पंचवटी गांव में स्थित हिम हुंडई सर्विस स्टेशन में 22 से 31 दिसंबर तक 10 दिवसीय विंटर हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन हमीरपुर मार्ग पर पंचवटी गांव में स्थित हिम हुंडई सर्विस स्टेशन में 22 से 31 दिसंबर तक 10 दिवसीय विंटर हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। हिम हुंडई से प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई स्मार्ट केयर क्लीनिक में हुंडई कारों के उपभोक्ता अपने कारों की जांच एवं सर्विसिंग करवा सकते हैं। इस स्मार्ट केयर क्लिनिक के अंतर्गत ग्राहक अपनी कारों की मुफ्त 50 पॉइंट चेकअप भी करा सकते हैं। आयोजन के दौरान ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दिए जाएंगे जिसमें पेड सर्विस पर मैकेनिकल लेबर पर 20 प्रतिशत, व्हील एलाइनमेंट तथा बैलेंसिंग पर 20 प्रतिशत, इंटीरियर तथा एक्सटीरियर ब्यूटीफिकेशन पर 20 प्रतिशत तथा ड्राई वॉश पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक का आयोजन हिम हुंडई पंचवटी पर किया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए link पर click करें :
What's Your Reaction?






