हैकर्स ने लगाई यूसर्स के डेटा पर सेंध
हैकर्स ने अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग को अंजाम देते हुए 26 अरब लोगों के डेटा को लीक किया है ।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हैकर्स ने अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग को अंजाम देते हुए 26 अरब लोगों के डेटा को लीक किया है । हैकर्स ने 26 अरब लोगों के डेटा को चुराया है। इससे किसी की भी डिजिटल पहचान को आसानी से चुराया जा सकता है। हैकर्स की इस हरकत से सबसे ज़्यादा अमेरिका, जर्मनी , फिलिपींस, के लोग प्रभावित हुए हैं। इस तरह की हैकिंग से बचने के लिए आप अपने पासवर्ड को तुरन्त बदलें और टू फैक्टर ऑथोराईंजेसन को ऑन करें।
What's Your Reaction?






