Bigg Boss 18, फराह खान ने लगाई रजत, बग्गा और ईशा की क्लास

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस बार फराह खान की अदालत ने घर के माहौल को और गरमा दिया।

Dec 7, 2024 - 10:24
 0  234
Bigg Boss 18,  फराह खान ने लगाई रजत, बग्गा और ईशा की क्लास

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस बार फराह खान की अदालत ने घर के माहौल को और गरमा दिया। सभी कंटेस्टेंट्स को कटघरे में बुलाया गया, जहां फराह ने रजत दलाल को वॉर्निंग दी और उनकी हरकतों पर सवाल उठाए। साथ ही बग्गा और ईशा को भी उनकी गलतियों के लिए जमकर लताड़ लगाई। बिग बॉस के फैंस के बीच यह एपिसोड चर्चा का विषय बन गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0