आठ जनवरी को बारी कलां स्कूल में होगा टैब आबंटन कार्यक्रम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारी कलां में 8 जनवरी को खुंडियां तहसील के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को विधायक संजय रत्न द्वारा परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन करने पर सरकार की ओर से टैब आबंटन किया जाएगा।

Jan 6, 2024 - 20:08
 0  297
आठ जनवरी को बारी कलां स्कूल में होगा टैब आबंटन कार्यक्रम

सुमन महाशा । कांगड़ा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारी कलां में 8 जनवरी को खुंडियां तहसील के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को विधायक संजय रत्न द्वारा परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन करने पर सरकार की ओर से टैब आबंटन किया जाएगा। यह जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार शर्मा ने दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां के मीडिया प्रभारी सुमन ने बताया कि 8 जनवरी को बारी कलां विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में माननीय विधायक संजय रत्न जी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे और साथ ही मार्च 2022 में परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके पात्र विद्यार्थियों को टैब दे कर सम्मानित करेंगे। पात्र विद्यार्थियों से आग्रह रहेगा कि वे सम्बंधित विद्यालय से सत्यापित प्रमाणपत्र अपने साथ लेकर आएं, ताकि आबंटन में पारदर्शिता बनी रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0