वन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ी अवैध लकड़ी,पुलिस से की शिकायत
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के पल्होड़ी में वन विभाग की टीम ने एक घर से अवैध खैर की लकड़ी बरामद की और पुलिस में शिकायत दर्ज की।

ब्यूरो रिपोर्ट। पांवटा साहिब
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के पल्होड़ी में वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर खैर की लकड़ी बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की पल्होड़ी गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करता है तथा पास के जंगल में खैर के 4 पेड़ काटकर लकड़ी घर पर रखी हुई है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने पल्होड़ी में सितार के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने घर के अंदर से खैर की लकड़ी को बरामद किया है। वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी सूचना वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ एश्वर्य राज ने दी।
What's Your Reaction?






