बेटे को रंगड़ों के हमले से बचाने के लिए मां ने लगाई जान की बाजी, हुई मौत

शिलाई के कांडों भटनोल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 28 वर्षीय अनु ने अपने तीन वर्षीय बेटे को मधु मक्खियों के हमले से बचाने के लिए अपनी जान दे दी।

Nov 18, 2024 - 15:44
 0  1k
बेटे को रंगड़ों के हमले से बचाने के लिए मां ने लगाई जान की बाजी, हुई मौत

मनोज धीमान। शिलाई

जिला सिरमौर के शिलाई के कांडों भटनोल गांव में एक हादसा पेश आया है। जहां एक मां ने अपने तीन वर्षीय बेटे को रंगड़ों के हमले से बचाने के लिए अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अनु अपने बेटे के साथ घास काटने गई थी, जब अचानक मधु मक्खियों ने बच्चे पर हमला कर दिया। अनु ने तुरंत अपने सिर की कपड़ा उतारकर बच्चे के सिर को ढक लिया और उसे अपनी बाहों में कस कर लिपटा लिया, जिससे हमला उस पर केंद्रित हो गया।

गांव के चतर सिंह ने उनकी चीखें सुनकर उन्हें शिलाई अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें पांवटा साहिब रैफर किया गया, जहां रास्ते में अनु की मौत हो गई। पंचायत प्रधान सरिता शर्मा ने बताया कि इस बहादुर मां ने अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी जान तक दे दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0