जवाली में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएँ संपन्न,युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम
जवाली के बेही पठियार में ‘मेरा युवा भारत’ के तहत ब्लॉक स्तरीय मैराथन एवं खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन, विजेताओं को सम्मानित किया गया।
संजीव भारद्वाज। जवाली
नवशक्ति युवा क्लब के सहयोग से खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत ‘मेरा युवा भारत’ द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन मंडल जवाली के बहि पठियार में किया गया जिसमें शौर्य चक्र प्राप्त शहीद ध्यान सिंह की धर्मपत्नी ललिता देवी व उद्योगपति तथा समाजसेवी संजय गुलेरिया ने मुख्य अतिथि के रूप मे आकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर आयोजकों ने विजेताओं को ट्रॉफी, इनाम राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से चार युवा क्लबों ने हिस्सा लिया। युवा क्लब सिरमनी, युवा क्लब राजौल, युवा क्लब न्यांगल व नवशक्ति युवा क्लब बेही पठियार। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रजोल युवा क्लब के खिलाड़ी विजयी रहे और कबड्डी में नवशक्ति युवा क्लब, बेही पठियार के खिलाड़ियों (लड़कों) ने जीत दर्ज की तथा रस्साकस्सी में लड़कियों ने बाजी मारी। इसके अलावा अन्य कई खिलाड़ियों ने दूसरी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से मैराथन रेस आकर्षण का केंद्र रही। इस कार्यक्रम में भारत खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत, कांगड़ा के उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने क्रांति युवा क्लब न्यांगल, सिरमनी युवा क्लब, राजोल युवा क्लब तथा नवशक्ति क्लब बेही पठियार को मुख्य अतिथि के माध्यम से खेल मंत्रालय की तरफ से खेल सामग्री भी प्रदान की।
इस अवसर पर संजय गुलेरिया ने युवाओं को खेलों से जुड़ने व समाज सेवा की भावना को जगाने तथा नशों से दूर रहने का आह्वान किया तथा नवशक्ति युवा क्लब, बेही पठियार व खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत के द्वारा सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।
नवशक्ति युवा क्लब के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद किया व कहा कि यह खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण विकास, स्वस्थ जीवनशैली और युवाओं की खेलो के प्रति रूचि बढ़ाना, नशों से दूर रहना, सामुदायिक सक्रियता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई हैं।ग्रामीण समुदाय में खेल एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, सामाजिक एकता, पंचायतों की सक्रिय भागीदारी और युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन देना, स्थानीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाना - विशेष रूप से पर्यावरण, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के प्रति मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से आयोजन की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0