करुणामूलक परिवारों के लिए किए गए वादे को पूरा करे प्रदेश सरकार : करुणामूलक संघ

करुणामूलक परिवार जिनके घर के सदस्य ने सरकारी सेवा के दौरान अपनी जान गवाई ।

Feb 25, 2025 - 17:59
 0  261
करुणामूलक परिवारों के लिए किए गए वादे को पूरा करे प्रदेश सरकार : करुणामूलक संघ

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

करुणामूलक परिवार जिनके घर के सदस्य ने सरकारी सेवा के दौरान अपनी जान गवाई । आज उन्हीं परिवारों के सदस्य सड़कों पर न्याय की भीख मांग रहे हैं। प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कि हम लोग 15 से 20 सालों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। हम भी न्याय के पात्र हैं हम पर भी करुणा की जाए जिस प्रकार एक आईपीएस के बेटे पर करुणा की गई ।

यह परिवार इतने दुखी हो चुके हैं की अपना दुख मीडिया के माध्यम से सरकार के समक्ष रख रहे हैं जिसके चलते आज जिला कुल्लू मैं जिला प्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें करुणामूलक आश्रित. बीरबल, कल्पना, गोविंद,नरेंद्र कुमार ,सोनू , पीतांबर लोत राम भी मौजूद रहे ।

जिला प्रधान ओमप्रकाश प्रेस वार्ता में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी हिमाचल प्रदेश के करुणा मूलक आधार पर लगभग 3234 कैस सभी विभागों वोडो, निगमो,ब यूनिवर्सिटी के केसो को मिलाकर हैं फिर कौन डाटा सरकार कलेक्ट कर रही ।

क्यों इन परिवारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा जिस प्रकार आईपीएस के बेटे पॉलिसी की सारी शर्तें हटाकर रातों-रात नौकरी दे दी गई जबकि इस परिवार की इनकम 15 से 20 लाख सालाना थी तो बाकी परिवारों को क्यों नहीं ।

क्या माननीय मुख्यमंत्री को पूरे हिमाचल प्रदेश में एक ही परिवार दिखा बाकी परिवार करुणा मूलक नौकरी के पात्र नहीं 

बाकी 3234 परिवारों के लिए 62500 की पॉलिसी की शर्त और आईपीएस के बेटे के लिए सारे नियमों में छूट यह कहां का व्यवस्था परिवर्तन ??

जबकि आप और आपकी सरकार द्वारा वादा किया गया था की कांग्रेस सरकार जैसे ही सत्ता में आएगी तो 6 महीने के भीतर हिमाचल प्रदेश के समस्त करुणा मूलक परिवारो को वन सरकार बन टाइम सेटलमेंट देकर पक्की नौकरियां दी देगी।

इन समस्त परिवारों का कहना है कि हम खुद को असहाय और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं एक तो हमने अपने माता-पिता को खोया है। ऊपर से सरकार 2 साल से करुणामूलक सब कमेटी का हवाला दे रही है करुणा मूलक परिवारों के लिए दो मीटिगे सब कमेटी में हो गई लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला और तारीखो की भोज तले यह परिवार दब रहे हैं।

जब मौजूदा सरकार विपक्ष में थी तो मुकेश अग्निहोत्री द्वारा कहा गया था कि कमेटी इसलिए बनाई जाती जो मामला लंबा लटकाना हो शायद अब मुकेश अग्निहोत्री जी की बाते इन करुणामूलक परिबारो के लिए सच साबित हो रही है। अब मुकेश अग्निहोत्री की सरकार में इन परिवारों को कमेटी का हवाला देखकर लटकाया जा रहा है सरकार अब इन परिवारों से नजरे फेर रही है ।

अपनों के जाने की और 15 से 20 सालों से दर-दर की ठोकरे खाने के के बाद अब यह परिवार सरकार को उन कर्मचारियों की दुहाई दे रही है जिन्होंने सरकार की सेवा करी ओर सेवाकाल के दौरान मृत्यु को प्राप्त हो गए । अगर कांग्रेस सरकार सच मे कर्मचारी हितेषी है तो उन्ही कर्मचारी के परिबारो की पुकार सुनो।

सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि बिना किसी शर्त के करुणामूलकों की नौकरियां बहाल की जाए।

ओम प्रकाश का कहना यह भी है कि सुख की सरकार अगर सच में जरूरतमंदों , दीन दुखियों और गरीबों की सरकार है तो कृपया करुणामूलकों के दर्द को समझें और करुणामूलको के लिए जल्द से जल्द सब कमेटी की अंतिम मीटिंग लें और कोई ना कोई समाधान निकाले और नौकरी हेतु व्यवस्था करें ।

बता दे करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश के बैनर तले पूर्व सरकार के समय भी प्रदेश भर के करुणामूलक आश्रित 432 दिनों का संघर्ष भूख हड़ताल के रूप में जिला शिमला में कर चुके हैं जबकि प्रदेश के हर कोने-कोने से अपनी आवाज को बुलंद कर चुके हैं ।

मुख्य मांगे 

1) आगामी कैबिनेट में 7/03/2019 पॉलिसी संशोधन किया जाए जिसमें 62500 एक सदस्य सालाना आय शर्त को पूर्णतया हटा दिया जाए और सालाना आय सीमा को 2.50 लाख से उठाकर ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए |

2) वित्त विभाग के द्वारा रिजेक्ट केसों को दोबारा कंसीडर न करने की नोटिफिकेशन जो 22 सितंबर 2022 को हुई थी उस नोटिफिकेशन को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और रिजेक्ट केसों को द्वारा कंसीडर करने की नोटिफिकेशन जल्द की जाए |

3) करुणामूलक भर्तियों में जो 5% कोटे की शर्त जो लगी हुई है उसे हटाया जाए ताकि one time relaxation के आधार पर एक साथ नियुक्तियां हो सके और जिन विभागों बोर्डों और निगमों और यूनिवर्सिटी में खाली पोस्टें नहीं है उन केसों को शिफ्ट करके किसी अन्य विभाग में नौकरियां दी जाए |

4) शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सभी श्रेणियों (Techanical + Non Techanical) के सभी पदों में नौकरियां दी जाए ताकि किसी एक पद पर बोझ न पड़े |

महोदय जी जैसे ही पॉलिसी में संशोधन हो जाए उसके तुरंत बाद बिना किसी भेदभाव के Date Of Death of Deceased की वरिष्ठता के आधार पर नौकरियां दी जाए ताकि किसी भी परिवार के साथ किसी तरीके का भेदभाव न हो क्योंकि सभी परिवारों ने अपने परिवार के कमाने वाले मृतक कर्मचारी/मुखिया को खोया है |

प्रदेशाध्यक्ष —अजय कुमार (करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश)

मोबाइल नंबर — 9736400172, 7018706443

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0