पुलिस अधीक्षक लाहौल एवं स्पीति ने किया पुलिस थाना केलांग का मासिक निरीक्षण
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पीति द्वारा पुलिस थाना केलांग का मासिक निरीक्षण किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पीति द्वारा पुलिस थाना केलांग का मासिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने थाना के तमाम रजिस्टर, लाइसेंस हथियारों की एंट्री रजिस्टर, भवन परिसर एवं पुलिस मालखाने का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना केलांग की आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों की तैयारी इतियादी का जायजा लिया व चुनावों से संबंधित थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?






