चंद्र नदी में गिरा हिमखंड, कम हुआ नदी का बहाव
लाहौल स्पीति पुलिस ने मंगलवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों से चंद्र नदी के किनारे न जाने का अनुरोध किया है ।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
लाहौल स्पीति पुलिस ने मंगलवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों से चंद्र नदी के किनारे न जाने का अनुरोध किया है । पुलिस ने एडवाइजरी इसलिए जारी की है क्योंकि अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल के पास चंद्रा नदी में विशाल हिमखंड गिरा है जिससे नदी का बहाव रुक गया है। पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए सिस्सू व आसपास आए पर्यटकों को आगाह कर रही है कि नदी के तट पर न जाएं। क्योंकि नदी का बहाव कभी भी शुरू हो सकता है और नदी विकराल रूप धारण कर सकती है। इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






