लाहुल -स्पीति के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग क्षेत्र द्वारा जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के लिए 23 मार्च से बस सेवा की शुरू की गई है। वर्ष 2019 में रोहतांग अटल टनल निर्माण के बाद पहली बार मार्च माह में जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के एचआरटीसी की बस सेवा शुरू की गई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग क्षेत्र द्वारा जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के लिए 23 मार्च से बस सेवा की शुरू की गई है। वर्ष 2019 में रोहतांग अटल टनल निर्माण के बाद पहली बार मार्च माह में जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के एचआरटीसी की बस सेवा शुरू की गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र लाहुल - स्पीति के इस मार्ग पर लगातार दो दिन 22 और 23 मार्च को ट्रायल किया गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को बस के सफल ट्रायल के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा कुल्लू से सुबह 7:15 बजे से निकलकर दोपहर 12:00 बजे केलांग पहुंची। रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी बस कुल्लू से केलांग सुबह 7:18 बजे, मनाली से केलांग दोपहर 1:30 बजे, केलांग से मनाली -कुल्लू की तरफ आने वाली बसों में केलांग से मनाली के लिए सुबह दस बजे और केलांग से कुल्लू के लिए दोपहर 1:30 बजे बसों की समय सारणी तय की गई है।
लाहौल स्पीति मुख्यालय में सर्दियों में बर्फबारी के उपरांत हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवाओं का पुन: संचालन अभी तक मई, माह से पहले कभी नहीं हुआ तथा इस बार मार्च, महीने में ही बस सेवाओं का पुन: संचालन किए जाने से लाहौल स्पीति आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।
What's Your Reaction?






